UPSRTC Latest News: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम लखनऊ परिक्षेत्र में यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए खाली पड़ी रोडवेज बसों में संविदा पर बस चालकों की तैनाती करेगा लखनऊ सेक्टर के लिए 204 संविदा बस चालकों की जरूरत है इस जरूरत को पूरा करने के लिए परिवहन निगम ने कैंप आयोजित करने का फैसला किया है इसके लिए ड्राइविंग ट्रेंनिंग एंड काउंसलिंग सेंटर पर पहुंचना होगा।
UPSRTC News
परिवहन निगम में महिला पुरुष दोनों को बस चालक और परिचालक बनने का मौका मिल रहा है उत्तर प्रदेश के 19 से अधिक जिलों में बस कंडक्टर रखे जाएंगे तो वहीं कुछ जिलों के लिए बस चालकों की जरूरत होगी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के लखनऊ परिक्षेत्र के लिए 204 संविदा पर चालकों के लिए 29 और 30 जुलाई को कैंप आयोजित किया जा रहा है ऐसे सभी युवा जो इस क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं और संविदा पर बस चालक बनना चाहते हैं तो ड्राइविंग ट्रेंनिंग एंड काउंसलिंग सेंटर पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक जाकर प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
किन-किन युवाओं को मिलेगा मौका
ऐसे सभी युवा जो बस चालक बनना चाहते हैं तो उनका आठवीं पास होना जरूरी है साथ ही आयु सीमा 23 साल 6 महीने से काम नहीं होनी चाहिए हालांकि निगम द्वारा शारीरिक मापदंड भी देखे जाएंगे जिसमें लंबाई 5 फीट 3 इंच होनी चाहिए साथ ही उम्मीदवार के पास भारी वाहन चलाने का काम से कम 2 वर्ष पुराना ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है जो की हैवी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए ऐसे सभी युवा जो पात्रता रखते हैं वह अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ टेस्ट देने के लिए जा सकते हैं।
इतना मिलेगा पारिश्रमिक
बता दें यह तैनाती केवल संविदा के आधार पर की जा रही है संविदा चालकों को 2.56 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से दिया जाएगा 6 महीने तक लगातार काम करने पर 7 दिन का अतिरिक्त अवकाश और ₹1500 का भुगतान भी निगम द्वारा दिया जाएगा 2 वर्ष तक निर्धारित सेवा पूरी करने वाले लोगों को उत्कृष्ट श्रेणी के लिए पारिश्रमिक और प्रोत्साहन सहित 20726 रुपए मिलेंगे। इसके अतिरिक्त दुर्घटना रहित व संचालन पर युवाओं को अतिरिक्त प्रोत्साहन भी दिया जाएगा अगर किसी कारणवश ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो 7:30 लख रुपए और घायल होने पर ₹10000 की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी गंभीर रूप से घायल होने पर ₹25000 दिए जाएंगे साथ ही निगम की बसों में परिवार को पांच पारिवारिक यात्रा पास भी बिल्कुल फ्री में मिलेंगे जो कि कहीं भी फ्री यात्रा कर सकते हैं।