प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की बेसब्री किस्त को लेकर एक करोड़ से अधिक किसानों का इंतजार जल्द समाप्त हो सकता है पीएम किसान योजना की किस्त जारी करने को लेकर जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जा सकती है 20वीं किश्त जारी करने को लेकर संभावित डेट सामने आई है पीएम मोदी किसानों के बैंक खातों में ₹2000 कब ट्रांसफर कर सकते हैं लिए देखें लेटेस्ट अपडेट।
देशभर में 9 करोड़ से अधिक किसान पीएम सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के इंतजार में है इस योजना के अंतर्गत साल में ₹6000 किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं यह पैसे चार महीने बाद तीन किस्तों में ₹2000- ₹2000 की किस्त के रूप में जारी होते हैं 20वीं किस्त जून 2025 में जारी की जानी थी लेकिन जुलाई का महीना समाप्त होने को है लेकिन अभी तक पैसा ट्रांसफर नहीं किया गया है पिछली बार 24 फरवरी को 19वीं किस्त जारी कर दी गई थी अब 4 महीने से ज्यादा बीत चुके हैं ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि ₹2000 किसानों के खाते में कब ट्रांसफर किए जाएंगे।
पीएम किसान की 20वीं किस्त कब जारी होगी?
पीएम किसान योजना की 20वीं किसको लेकर ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी 2 अगस्त 2025 को वाराणसी के दौरे पर होंगे पिछले साल भी इसी सीजन में पीएम वाराणसी यात्रा पर आए थे तब उन्होंने 17वीं किस्त की घोषणा की थी इस बार भी उम्मीद की जा रही है पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र से पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त की घोषणा कर सकते हैं अगर ऐसा होता है तो किसानों को 2 अगस्त को ₹2000 की किस्त मिल सकती है हालांकि 20वीं किस्त जारी करने को लेकर अब तक केंद्र सरकार और कृषि मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है।
क्या अगले महीने किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे ₹2000?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम किसान की अगली किस्त अब आखरी प्रोसेसिंग स्टेज में पहुंच चुकी है पूरी प्रक्रिया होने के बाद किस्त जारी कर दी जाएगी अब मान जा रहा है कि अगर सब कुछ सही रहा तो सरकार 2 अगस्त को किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकती है और इसके लिए जल्द ही आधिकारिक कंफर्मेशन जारी किया जा सकता है सरकार की ओर से साफ कह दिया गया है कि अधूरी जानकारी या गलत जानकारी के चलते किसानों की किस्त जारी नहीं हो सकेगी अगर आप भी यह चाहते हैं कि आपके अकाउंट में पीएम किसान की 20वीं किस्त के ₹2000 समय से पहुंच जाएं तो समय रहते ई केवाईसी के साथ-साथ बैंक अकाउंट में आधार लिंक जरूर कर लें क्योंकि डीबीटी ऑप्शन ऑन होना चाहिए ताकि सीधे बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर हो सकेगा लाभार्थी लिस्ट में नाम भी जरूर चेक कर ले नहीं तो आपका पैसा ट्रांसफर नहीं होगा।