एनसीटीई का बड़ा फैसला 76 बीएड डीएलएड बीपीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द की NCTE Big Action On Bed Colleges

On: July 17, 2025 3:04 PM
Follow Us:

NCTE Big Action On Bed Colleges: नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने B.Ed कोर्स चलाने वाले संस्थानों पर बड़ी कार्रवाई की है एनसीटीई ने उत्तर प्रदेश के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध क्षेत्र B.Ed कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी है मानकों की अनदेखी के चलते नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने यह कार्रवाई करी है बता दें अब इन कॉलेजों को सत्र 2025 26 से बीएड में एडमिशन के लिए होने वाली काउंसलिंग की सूची से बाहर कर दिया है अब यह कॉलेज अपने संस्थान में बीएड एडमिशन नहीं ले सकते हैं।

NCTE Big Action On Bed Colleges

नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन द्वारा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध 76 B.Ed कॉलेजों की मान्यता खत्म कर दी है कॉलेज के मानकों की अनदेखी को देखते हुए यह फैसला किया है बार-बार आग्रह करने पर बावजूद मनकों को पूरा न करने वाले संस्थानों की मान्यता समाप्त करते हुए 27 जून को प्रदेश के 1059 शिक्षण संस्थानों की सूची भी जारी कर दी थी जिसकी मान्यता समाप्त पहले कर दी गई थी। इस लिस्ट में 176 ऐसे कॉलेज से जिनकी मान्यता रद्द कर दी थी बता दें इनमें से क्षेत्र कॉलेज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के शामिल हैं अब इन कॉलेज के नाम B.Ed पाठ्यक्रम में होने वाली काउंसलिंग की लिस्ट से बाहर कर दिया है किसी भी कॉलेज को काउंसलिंग की सूची में शामिल नहीं किया गया है।

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के क्षेत्र कॉलेज काउंसलिंग से बाहर

बता दें चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के क्षेत्र B.Ed कॉलेज ऐसे हैं जिनकी मान्यता समाप्त कर दी है कॉलेज सूची में मेरठ मंडल के सभी 6 जिलों में B.Ed कॉलेज भी शामिल हैं एनसीटीई ने यह मान्यता समाप्त करने की सूची जारी करते हुए चौती चरण सिंह यूनिवर्सिटी से कॉलेज को गुरुवार दोपहर 1:00 बजे तक संस्थान से संबंध स्पष्ट आख्यम मुहैया कराने की भी मांग करी है हालांकि इस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को कोर्स पूरा करने की अनुमति दी गई है। बता दे विश्वविद्यालय के अंतर्गत लगभग 350 से अधिक बेड कोर्स संचालित करने वाले कॉलेज हैं जिसमें से क्षेत्र कॉलेज इस साल होने वाली B.Ed काउंसलिंग से बाहर कर दिए हैं हालांकि अन्य कॉलेजों में प्रवेश का दबाव बढ़ सकता है एनसीटीई की ओर से मान्यता खत्म किए जाने वाले संस्थानों में बीपीएड बीएड डीएलएड एमएससी एजुकेशन M.Ed आदि कोर्स संचालित किए जाते हैं हालांकि बेड के साथ-साथ इन कोर्सेस की मान्यता भी समाप्त हो गई है।

टीचर बनने के लिए शुरू हुआ 4 वर्षीय नया कोर्स

बता दे एनसीटीई की ओर से यह बड़ा कदम तब उठाया गया है जब शिक्षक बनने के लिए अब 4 वर्षीय पाठ्यक्रम शुरू करने का अंतिम समय आ चुका है बार-बार संस्थाओं को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत 4 वर्षीय बीएड सहित अन्य पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है लेकिन इसके बाद भी कॉलेज ने इसका अनुपालन नहीं किया और समय बढ़ाने की मांग करते रहे साथ ही बेड संस्थान चलाने के लिए भी न्यूनतम निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया गया था इसी सभी को देखते हुए एनसीटीई में इन सभी कॉलेजों की मान्यता समाप्त कर दी ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now