8वां वेतन लागू होने के बाद चपरासी से अधिकारी तक की इतनी होगी सैलरी, टूटेगा 79 साल का रिकॉर्ड 8th Pay Commission Salary Update

On: July 20, 2025 3:29 PM
Follow Us:

8th Pay Commission Salary Update: आठवां वेतन आयोग लागू होने को लेकर सरकारी कर्मचारियों को बेसब्री से इंतजार है सातवां वेतन आयोग 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो जाएगा अगले साल से आठवीं वेतन आयोग लागू होने की उम्मीद है केंद्र सरकार की ओर से 16 जनवरी 2025 को आठवीं वेतन आयोग के गठन की मंजूरी दी जा चुकी है इसी मंजूरी के बाद लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों में खुशी की लहर दौड़ी हुई है यह आयोग कर्मचारियों के वेतन भत्तों सहित रिटायर्ड कर्मचारियों के पेंशन में बदलाव की सिफारिश करेगा सिफारिश के आधार पर ही कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की जाएगी लेकिन अब सवाल यह उठता है कि आखिर आठवां वेतन आयोग लागू होने के बाद चपरासी से लेकर अधिकारी तक की सैलरी कितनी हो जाएगी लिए जानते हैं।

कब से बढ़ेगी कर्मचारियों सैलरी

बता दे 31 दिसंबर 2025 को सातवें वेतन आयोग का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा 8वें वेतन आयोग की सिफारिश के बाद इसे लागू किया जाएगा 1 जनवरी 2026 से लागू होना बताया जा रहा है हालांकि कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि इसमें देरी भी हो सकती है हालांकि फिर भी 8वें वेतन आयोग के लागू होने की संभावना 1 जनवरी 2026 तक ही लगाई जा रही है।

फिटमेंट फैक्टर तय करेगा सैलरी

आठवें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर ही सैलरी निर्धारित करेगा यह मौजूदा सैलरी को बढ़ाने का एक तरीका है जिसका इस्तेमाल आयोग द्वारा किया जाएगा सातवें वेतन आयोग में 2.57 फिटमेंट फैक्टर रखा गया था इसके बाद न्यूनतम सैलरी 7000 से 18000 रुपए हो गई थी इस बार 2.86 फिटमेंट फैक्टर रखा जा सकता है हालांकि यह पूरी तरह से आयोग पर ही निर्भर करेगा कर्मचारी संगठन 2.86 या इससे अधिक की मांग कर रहे हैं लेकिन विशेषज्ञों की माने तो 1.92 से 2.86 के बीच फिटमेंट फैक्टर रखा जा सकता है।

आठवां वेतन आयोग लागू होते ही जाने कितनी होगी सैलरी

अगर हम 2.56 फिटमेंट फैक्टर को लेकर सैलरी का अनुमान लगाए तो चपरासी से लेकर अधिकारी तक इतनी सैलरी हो सकती है:

चपरासी लेवल 1 के अंतर्गत आते हैं उनकी सैलरी की बात की जाए तो अभी 18000 रुपए है 8वें वेतन आयोग में 2.86 फिटमेंट फैक्टर लागू होने के बाद चपरासी की सैलरी 51480 रुपए और पेंशन ₹9000 से बढ़कर सीधा 25740 रुपए हो जाएगी।

लेवल 2 की कर्मचारियों की सैलरी 19900 है नई सैलरी लागू होने के बाद यह 56914 रुपए हो जाएगी।

लेवल 6 की बात की जाए तो अभी 35400 सैलरी है आठवां वेतन आयोग लागू होने के बाद नई सैलरी एक लाख 1244 हो जाएगी।

वहीँ आईएएस आईपीएस यानी लेवल 10 की बात की जाए तो वर्तमान में 56000 सैलरी है जबकि नई सैलरी 160446 रुपए हो जाएगी।

हालांकि यह सिर्फ एक अनुमान है आयोग की सिफारिश के आधार पर सैलरी में बढ़ोतरी होगी कई ब्रोकरेज कंपनियों ने भी इसी के आसपास फिटमेंट फैक्टर रहने का अनुमान बताया है।

79 साल बाद होगी रिकॉर्ड बढ़ोतरी

बता दें पहली बार भारत में वेतन आयोग 1946 में स्थापित हुआ था और 1947 में लागू किया गया था जिसका प्रमुख उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों के वेतनमानों और सेवा शर्तों की जांच करके सिफारिश करना था पहले वेतन आयोग में न्यूनतम 55 रुपए प्रति महीना और अधिकतम वेतन ₹2000 प्रति महीने की सिफारिश की गई थी। 79 साल बाद अब आठवां वेतन आयोग लागू होने जा रहा है जिसमें कर्मचारियों सैलरी कई गुना बढ़ जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now