8वें वेतन आयोग में ग्रेड पे 2000 वाले कर्मचारियों के हाथ मे इतनी आयेगी नेट सैलरी 8th CPC Salary Calculator

On: July 18, 2025 11:36 AM
Follow Us:

8th CPC Salary Calculator: सरकारी कर्मचारियों को आठवें वेतन आयोग का इंतजार हो रहा है मीडिया में 1 जनवरी 2026 से आठवां वेतन आयोग लागू किए जाने की खबरें चल रही हैं सरकारी कर्मचारी आठवी वेतन आयोग के अंतर्गत सैलरी बढ़ाने का इंतजार कर रहे हैं 8वें वेतन आयोग का काम अंतिम दौर में चल रहा है हर कर्मचारी के मन मे एक ही सवाल आ रहा है कि आखिर मेरी सैलरी कितनी बढ़ेगी? खासकर बात की जाए लेवल 3 ग्रेड पे 2000 पर काम करने वाले कर्मचारियों कि आठवीं वेतन आयोग मैं उनके हाथ में कितना अतिरिक्त पैसा आएगा और नया बेसिक पे कितना हो जाएगा फिटमेंट फैक्टर कितना लगेगा और इन सबके साथ मकान भत्ता और ट्रैवलिंग एलाउंस जोड़कर कल नेट सैलेरी कितनी बनने वाली है। आईए जानते हैं अनुमानित 8वें वेतन आयोग के आधार पर पूरा सैलरी का हिसाब किताब।

कितना होगा फिटमेंट फैक्टर? सबसे बड़ा सवाल

बता दे कर्मचारियों के बेसिक सैलरी को निर्धारित करने के लिए ट्रीटमेंट फैक्टर सबसे बड़ी भूमिका निभाता है सातवें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.57 रखा गया था जिससे न्यूनतम सैलरी 7000 से बढ़कर जिला 18000 रुपए तक हो गई थी नए वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर को लेकर अलग-अलग अनुमान लगाए जा रहे हैं अनुमान के मुताबिक 1.92.008 और 2.86 तक निर्धारित किया जा सकता है कर्मचारियों की नई सैलरी कितनी होगी कई रिपोर्ट में पुराने वेतन आयोग की तर्ज पर ही एक दशमलव 90 या फिर एक मसाला 92 के आसपास फिटमेंट फैक्टर रखे जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है नए वेतन आयोग का फिटमेंट फैक्टर अभी आधिकारिक तौर पर निर्धारित नहीं है इसलिए संभावित ट्रीटमेंट फैक्टर एक दशमलव 92 का इस्तेमाल करके सैलरी का कैलकुलेशन कर रहे हैं।

लेवल 3 ग्रेड पे 2000 का कितना बनेगा वेतन?

लेवल 3 ग्रेड पे 2000 वाले कर्मचारियों को संभावित नई सैलरी कितनी हो सकती है मौजूदा बेसिक पे साथ में वेतन आयोग के अनुसार 21700 है अनुमानित फिटमेंट फैक्टर एक दशमलव 92 रखा जाए रिवाइज्ड बेसिक पे 41664 तक हो जाएगी हालांकि महंगाई भत्ता नए आयोग में जीरो हो जाता है वहीं मकान किराया भत्ता कितने फिटमेंट फैक्टर पर 12499 और यात्रा भत्ता ₹3600 जोड़कर कल ग्रॉस सैलरी 57763 रुपए हो जाएगी जिसमें नई बेसिक पे मकान भत्ता और यात्रा भत्ता शामिल है वहीं अगर कटौतियों की बात की जाए तो एनपीएस कंट्रीब्यूशन 4166 रुपए जो की नई बेसिक पे का 10% होगा कहीं सीजीएचएस कंट्रीब्यूशन ₹250 लेवल एक से पांच तक के लिए निर्धारित है पूरी कैलकुलेशन के अनुसार लेवल 3 ग्रेड 2000 बेसिक पे वाले कर्मचारियों  की नेट सैलेरी ₹53347 कुल कटौतियां होने के बाद होगी

क्या कहती है नई बेसिक पे की कैलकुलेशन

2000 बेसिक पे वाले कर्मचारी की बेसिक पे 21700 को जब 1.92 के फिटमेंट फैक्टर से गुना किया जाएगा तो फिर नई बेसिक पे 41464 रुपए हो जाएगी मकान भत्ता की बात की जाए तो मौजूदा उत्तम दर 30% का इस्तेमाल किया गया है आपकी नई बेसिक पे 41664 का 30% निकालने पर यह 12499 बनता है ध्यान देने वाली बात यह है कि नए वेतन आयोग में महंगाई भत्ते की तरह रिसेट होकर 24% भी की जा सकती हैं लेकिन तब भी आपकी जेब में आने बाला मकान भत्ता आज के समय से ज्यादा ही मिलेगा वहीं लेवल 3 से 8 तक के कर्मचारियों के लिए यात्रा भत्ता ₹3000 जबकि महंगाई भत्ता सन होने पर निश्चित है इन तीनों को मिलाकर आपको महीने की ग्रोथ सैलरी 5763 रुपए बनती है लेकिन यह पूरी रकम कर्मचारियों के हाथ में नहीं आने वाली है इसमें से आपकी नई बेसिक पे का 10% यानी की 4166 रुपए एनपीएस में आपका योगदान के रूप में काट लिया जाएगा साथ ही सीजीएचएस के लिए ढाई सौ रुपए भी काटे जाएंगे सभी कटौतियों के बाद 53347 नेट सैलेरी कर्मचारी के हाथ में आएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now