School Holiday: देशभर में श्रावण मास के दौरान कावड़ यात्रा का विशेष महत्व होता है देश के इस धार्मिक उत्सव में लाखों से व्यक्त गंगाजल लेकर मंदिरों की ओर प्रस्थान करते हैं जिससे गुजरने वाले प्रमुख मार्गों पर भारी भीड़ और यातायात जाम की स्थिति बन जाती है ऐसे में छात्रों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने तथा बनाए रखना के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों के कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया गया है।
वाराणसी: वाराणसी में भी प्रशासन द्वारा सावन के सोमवारों को कावड़ यात्रा मार्गो पर स्थित स्कूलों को बंधन रखने का निर्देश दिया गया है यह निर्णय छात्रों और उनके अभिभावकों को यातायात जाम से राहत मिल सके इसलिए लिया गया है।
बरेली: बरेली जिला प्रशासन की ओर से निर्णय लिया गया है कि सावन के हर सोमवार को जिले में सभी शिक्षण संस्थान बंद रखे जाएंगे इसके अतिरिक्त दिल्ली बदायूं मार्ग के 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्कूल कॉलेजों को भी कावड़ यात्रा के दौरान बंद रखा जाएगा।
बदायूं: में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को शनिवार से सोमवार तक बंद रखने की व्यवस्था की गई है यह व्यवस्था चार अगस्त 2025 तक लागू रहेगी खास तौर पर 26 से 28 जुलाई और 2 अगस्त से 4 अगस्त तक कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों में पढ़ाई स्थिति रहेगी हालांकि शिक्षकों और स्कूल स्टाफ को स्कूल जाना होगा।
रामपुर: रामपुर जिला प्रशासन की ओर से कावड़ यात्रा और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए हाईवे किनारे के दो किलोमीटर दायरे में आने वाले स्कूल कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को बंद रखा गया है हालांकि विद्यालय स्टाफ को उपस्थित रहना होगा।
मुरादाबाद मुरादाबाद में दिल्ली रोड एवं कांड रोड के 5 किलोमीटर के परिधि के जनपद के समस्त माध्यमिक और सभी बोर्ड के नर्सरी से कक्षा 12 तक के स्कूल कॉलेज दिनांक 23 जुलाई 26 जुलाई और 28 जुलाई तथा 2 अगस्त तथा 4 अगस्त को बंद रहेंगे यहां अवकाश घोषित किया गया है।
मुजफ्फरनगर मुजफ्फरनगर में जिला प्रशासन में 23 जुलाई तक सभी शिक्षण संस्थानों को पूरी तरह से बंद रखने का आदेश दिया है हालांकि माना जा रहा है सावन के सभी सोमवार स्कूल कॉलेज बंद रखे जाएंगे इसकी सूचना जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा सकती है।
उज्जैन: एमपी के उज्जैन में हर सोमवार को 11 अगस्त तक स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई है यह छुट्टी की भरपाई के लिए हर रविवार को स्कूल खोले जाएंगे श्रद्धालुओं की भीड़ और बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है।
हरिद्वार: हरिद्वार में 14 से 23 जुलाई तक सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया था हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले सभी सोमवार को यहां अवकाश घोषित किया जा सकता है।